नफरत गोरखपुर में एक के बाद एक भड़काऊ पोस्टर लगने से सनसनी फैल गई है. CM योगी आदित्यनाथ के शहर में मस्जिद पर 'सिर कटाएंगे' और 'खून बहाएंगे' जैसे नारे लिखे पोस्टर मिले हैं. इससे एक दिन पहले 'सब्र में हैं, कब्र में नहीं' वाला पोस्टर भी मिला था. इस वीडियो में हम इस पूरे 'पोस्टर वॉर' की परतें खोल रहे हैं.