Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War

  • 6:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2025

गाज़ा नरसंहार की आग अब यूरोप तक पहुंच गई है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, उनके रक्षा और विदेश मंत्री पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में 'नरसंहार में मिलीभगत' का संगीन आरोप लगा है. शिकायत में कहा गया है कि इटली, इज़राइल को घातक हथियार सप्लाई करके गाज़ा में हो रहे युद्ध अपराधों में भागीदार बन गया है. इस वीडियो में हम पड़ताल कर रहे हैं: जॉर्जिया मेलोनी पर किसने और क्यों लगाए ये आरोप? क्या इटली सच में F-35 जैसे खतरनाक हथियारों के प्रोग्राम का हिस्सा है? SIPRI की रिपोर्ट इज़राइल को हथियार सप्लाई पर क्या कहती है? नेतन्याहू के बाद अब मेलोनी पर क्यों कस रहा है कानूनी शिकंजा? अमेरिका और जर्मनी जैसे देश इस मामले से कैसे जुड़े हैं? देखिए पूरी रिपोर्ट सिद्धार्थ प्रकाश के साथ. 

संबंधित वीडियो