NDTV Khabar

Iran Israel War Tension: इज़राइल पर हमले के लिए Iran कितनी जल्दी बना सकता है Nuclear Bomb?

 Share


Israel Hamas War Update: अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को इस बात की पूरी आशंका है कि ईरान या ईरान के सहयोग और समर्थन के काम करने वाले संगठन इज़राइल में हमला करेंगे। ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से पहले ये जानकारी आयी थी कि हमला ईद या ईद से पहले हो सकता है लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये अगले कुछ दिनों में हो सकता है। ये भी कहा गया है कि ज़रूरी नहीं कि हमला इज़राइल के उत्तरी तरफ़ यानि कि लेबनान की तरफ़ से किया जाए जहां से ईरान का प्रॉक्सी हिज़बुल्ला लगातार इज़राइल पर हमले करता रहा है। ये किसी और तरफ़ से भी हो सकता है। हमले में सीधे निशाने पर मार करने वाले मिसाइल का इस्तेमाल हो सकता है या फिर एक साथ बहुत से ड्रोन दागे जा सकते हैं। साथ साथ अमेरिका को इस बात की भी चिंता है कि ईरान या उसके कठपुतली संगठनों की तरफ़ से अमेरिका के उन सैन्य अड्डों पर भी हमला किया जा सकता है जो मध्य पूर्व में हैं।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com