इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलें ग्रामीण भारत के एक अखिल महिला समाचार नेटवर्क खबर लहरिया की टीम से. यह ग्रामीण महिलाओं को कैमरे पर अपने मन की बात कहने के लिए एक मंच देकर लैंगिक पूर्वाग्रह को तोड़ रहा है. इनकी कहानी 'राइटिंग विद फायर ' को इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. हमसे जुड़ें बनेगा स्वस्थ इंडिया के सोशल हैंडल पर 8 मार्च, दोपहर 12:30 बजे (IST) और देखें एक स्पेशल इंटरव्यू .
Advertisement