India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद निर्दोष सैलानियों की हत्या से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहे हैं।भारत ने पाक के खिलाफ अभी तक कोई सैन्य कार्रवाई नही की है फिर भी बिलबिलाया हुआ हैं । भारत ने बस इतना कहा है कि वह पहलगाम के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सज़ा देगा । इतने मात्र से ही पाक बैचेन हो गया हैं । उसे ना दिन में सकून है और ना ही रात में चैन हैं। हालांकि अब तक भारत ने फौरी तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ तो कार्रवाई किया है लेकिन इतने से ही पाक डरने के साथ साथ घबरा भी गया है । अंदाजा लगाइए जब सेना पहलगाम के कसूरवारों को सजा देगा तो पाकिस्तान कितना हाय तौबा करेगा ?