भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इससे पहले कनाडा ने भारत के एक टॉप डिप्लोमैट को निष्कासित करने का फ़ैसला सुनाया था. कनाडा के पीएम ने कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी का हाथ बताया गया. भारत ने इसे सिरे से खारिज कर जवाबी कार्रवाई की है.