India Canada Relations: भारत से कनाडा की दूरी 10 हजार किलोमीटर है...लेकिन कनाडा पिछले कुछ समय से जिस तरह की गतिविधियां चला रहा है..ये फासला बढ़ता जा रहा है....दोनों देशों के बीच रिश्तों की दूरियां इस कदर बढ़ती जा रही हैं कि दोबारा इनका पटरी पर लौटना बहुत आसान नहीं लग रहा है...आज हम आपको बताएंगे कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों की खटास कब और कैसे कनाडा की तरफ से शुरू की गई...कनाडा किन मजबूरियों में भारत के खिलाफ बयान दे रहा है...और ये भी कि...क्या मोदी सरकार के तीसरी बार चुन कर आने से कनाडा के प्रधानमंत्री खासे परेशान हैं...? दिक्कत की बात ये है कि जस्टिन ट्रूडो झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, लेकिन सबूत नहीं दिखा रहे हैं...ये रिपोर्ट देखिए.