कहते हैं कि देर से न्याय मिलना न्याय न मिलने के बराबर है और भारत में तो न्याय की आस लगाए जनता तारीख पर तारीख को लेकर परेशान होती रहती है. कानून मंत्री किरण रिजिजू ने 31 दिसंबर 2022 को कहा था कि देश की अदालतों में करीब 5 करोड़ केस लंबित हैं. इस क्षेत्र में काम करने वाल संस्था सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट इसके कई पहलुओं की पड़ताल करती है. उन्होंने इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 जारी की है.