Undertrial Prisoners: देश की जेलों में बंद कैदियों की स्थिति चिंताजनक है. हर चार में से तीन कैदी विचाराधीन हैं, जिसका अर्थ है कि उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और वे अभी तक दोषी साबित नहीं हुए हैं. इनमें से 8.6% कैदी तीन साल से अधिक समय से जेल में हैं. इन्हें न तो जमानत मिल पाती है और न ही फर्लो या पैरोल, जो उनके अधिकार हैं.