Karnataka: कर्नाटक के कोप्पल जिला अदालत ने 98 अभियुक्तों को अनुसूचित जाति के लोगों के उत्पीड़न और हिंसा के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई है... मामला 28 अगस्त 2014 का है... जब कोप्पल जिले के माराकुंबी गांव में सिनेमा टिकट को लेकर कुछ युवकों में झड़प हुई.. जिसके अगले दिन मामूली से झगड़ा बड़ा हो गया... और 28 अगस्त की रात को अनुसूचित जाति के घरों में कुछ दबंगों ने आग लगा दी और उनके साथ मारपीट की... मामला यहीं तक नहीं रुका... अनुसूचित जाति के लोगों का सामाजिक बहिष्कार तक किया गया... पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तब यहां के हालात पर काबू पाया था... ट्रायल के दौरान 11 आरोपियों की मौत हो गई जबकि 2 आरोपी नाबालिग थे... एक अभियुक्त की सजा सुनने के बाद सदमे से मौत हो गई।