India Canada Tension: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का हाल भी अजीब है...वो कभी बिना सबूत के बयान देते हैं,कभी अपने ही बयान को गलत साबित करने लगते हैं...कभी कहते हैं हमारे पास पुख्ता सबूत हैं...तो कभी कहते हैं- इनपुट है,लेकिन सबूत नहीं है...अभी पिछले दिनों ट्रूडो की सरकार में एक खालिस्तानी पुलिस वाले को सस्पेंड किया गया...लेकिन उसी खालिस्तानी पुलिसवाले को बाद में क्लीन चिट भी दे दी गई...हाल ही में कनाडा के अखबार ने भारत के शीर्ष नेताओं पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर झूठे आरोप गढ़ दिए...लेकिन ट्रूडो सरकार ने अब साफ साफ कह दिया है कि अखबार की खबर विशुद्ध रूप से अटकलबाजी है, गलत है और कनाडा की सरकार इसे ख़ारिज करती है....तो झूठ बोलना, सच छिपाना, डांट पड़ने पर गलती मान लेना...ये क्या है...क्या ये ट्रूडो की बालकबुद्धि है.?