PM Mark Carney ने कनाडा में किया चुनावों का ऐलान, इस तारिख को होगी वोटिगं | Canada Elections | Trump

  • 2:53
  • प्रकाशित: मार्च 24, 2025

Canada Elections: कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में मध्‍यावधि चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. कार्नी ने अचानक से 28 अप्रैल को देश में चुनाव कराने की घोषणा की है. उन्‍होंने जस्टिन ट्रूडो के हटने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री पद का पदभार संभाला था. कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का मुकाबला मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी से होगा. कार्नी का यह फैसला ऐसे वक्‍त में आया है, जब कनाडा अपने पड़ोसी देश अमेरिका के साथ ट्रेड वार से जूझ रहा है. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्‍य बनाने की बात कह चुके हैं. प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि उन्होंने अचानक चुनाव कराने का आह्वान किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके देश को लिबरल पार्टी की मौजूदा सरकार से अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार मिले. पड़ोसी देश अमेरिका के साथ ट्रेड वार और राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बार-बार धमकी को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण है, जिसे कनाडा के लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है.

संबंधित वीडियो