Who is Mark Carney? | कौन हैं मार्क कार्नी जो बनेंगे Canada के नए PM | Justin Trudeau

  • 2:23
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Who is Mark Carney? मार्क कार्नी (Mark Carney) कनाडा के नए प्रधानमंत्री होंगे. कार्नी अब जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की जगह लेंगे. जो जनवरी में ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं. मार्क कार्नी को रविवार के दिन लिबरल पार्टी का नेता चुन लिया गया है. कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेता चुनने के लिए हुई वोटिंग में 85.9 फीसदी वोटों से शानदार जीत हासिल की है. कार्नी ऐसे समय में कनाडा पीएम का पद संभालने जा रहे हैं, जब कनाडा पड़ोसी मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हैं.

संबंधित वीडियो