Canada Foreign Minister Anita Anand: जब कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया तो उन्होंने गीता पर हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली..दुनिया ने ये नजारा देखा तो फिर भारत और उसकी संस्कृति याद आई...ये पहली बार नहीं जब अनीता आनंद कनाडा की सरकार में कोई मंत्रालय संभाल रही हों बल्कि इसके पहले वो ट्रूडो सरकार में मंत्री रही हैं...इस साल की शुरुआत में मार्क कार्नी ट्रूडो की जगह पीएम बने और अब उन्होंने अपने कैबिनेट में बदलाव किए हैं..और इसी के चलते अनीता आनंद को विदेश मंत्रालय सौंपा गया है..अब जब नए प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी ने दुनिया के सामने अपने मंत्रालय की तस्वीर रखी, तो हर कोई ये पूछने लगा कि आखिर अनीता आनंद हैं कौन..और उनका भारत के साथ क्या कनेक्शन है... #AnitaAnand #CanadaForeignMinister #MarkCarney #Canada #JustinTreaudeu