Trump Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति ने विदेशी कारों के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। चीन और कनाडा ने इसे लेकर अमेरिका की आलोचना की है। टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, सोना BLW और संवर्धना मदरसन से अमेरिका को गाड़ियां और पुर्जे एक्सपोर्ट होते हैं..तो क्या भारत को भी इससे कोई नुकसान होगा। क्योंकि टाटा की जगुआर.. लैंड रोवर की तकरीबन 31 फीसदी बिक्री अमेरि?का में होती है और इनका निर्माण यूके में होता है। लेकिन अमेरिका के कार उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्रंप के फैसलों से वहां के कार उद्योग को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।