IND vs ENG 4th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है. यहां टीम इंडिया ने 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में कभी जीत दर्ज नहीं की है। इस बार मेहमान टीम यहां इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. भारत ने साल 1936 से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबले गंवाने पड़े. वहीं, पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। अब क्या इस बार भारतीय टीम इतिहास रच पाएगा. इसके लिए भारत को हर हाल में बेहतर खेल दिखाना होगा.