Delhi Rain: दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है, इसके साथ ही दिल्ली का मौसम कूल-कूल हो गया है. सुबह से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर की सड़कें पानी-पानी हो गई. कल से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा हुआ है, और लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए हैं. प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऑफिस जाने वालों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. | Delhi Rain | Rain Alert | Orange Alert | Water Logging In Delhi | Heavy Rain In Delhi