Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में इन दोनों मगरमच्छों की दस्तक से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण भी दहशत में है. आए दिन रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ देखे जा रहे हैं. कोटा शहर के सोगरिया में वन विभाग की टीम में बड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, वहीं कोटा के इटावा क्षेत्र में बंजारी गांव में भी एक वन मित्र ने जांबाजी दिखाते हुए 7 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. वन मित्र ने मगरमच्छ को पकड़ा और कंधे पर लाद कर चल दिए.