PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिन के विदेश दौरे पर हैं. इस दौरान वो पहले ब्रिटेन और फिर मालदीव का दौरा करेंगे. 24 जुलाई को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे और उनके इस दौरे पर कई अहम मुद्दों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कई मसलों में से ही एक यूके और भारत के बीच होने वाला मुक्त व्यापार समझौता या FTA. भारत सरकार के सूत्रों की मानें तो कैबिनेट ने मंगलवार को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दे दी है. इस पर 24 जुलाई को लंदन में साइन होंगे. इस समझौते को आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है. दोनों देश साल 2022 से ही इस एग्रीमेंट को निष्कर्ष तक ले जाने की कोशिशों में लगे हुए थे.