Weather Update: दिल्ली में मॉनसून की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है, इसके साथ ही दिल्ली का मौसम कूल-कूल हो गया है. सुबह से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर की सड़कों पानी दिखाई दे रहा है. कल से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सड़कों पर जलभराव की स्थिति ने ट्रैफिक को अस्त-व्यस्त कर दिया है, और लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं. प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऑफिस जाने वालों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.