Akhilesh Yadav Meeting News: अखिलेश यादव ने कल संसद भवन के पास के एक मस्जिद में पार्टी के सांसदों संग बैठक की थी. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी यहां के इमाम है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने उन्हें इस पद से हटाने की माँग की है और कहा है कि इस शुक्रवार को हम भी उसी मस्जिद में मीटिंग करेंगे। | Samajwadi Party | BJP