दो दिन पहले हमने आपको एक ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी कि दिल्ली के पटेल नगर स्टेशन के पास फाटक से सुबह शाम सैंकड़ों रेल गाड़ियां दनदनाती हुई गुजरती है और आए दिन लोग ट्रैक क्रॉस करते-करते ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. एक RTI से यह पता चला है कि बीते 7 सालों में यहां 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. NDTV पर ये ख़बर दिखाए जाने के बाद रेलवे की नींद खुली है. रेलवे ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को चिट्ठी लिखकर वहां अंडर ब्रिज बनाने की बात कही है.