PM Modi Abuse Controversy: रोजमर्रा की जिंदगी में गालियां क्यों निकल जाती हैं? काम में गड़बड़ी हो, ट्रैफिक जाम लगे, या मैच हार जाए, तो पहला शब्द गाली ही क्यों? खासकर महिलाओं को जोड़कर दी जाने वाली गालियां समाज को कैसे खोखला कर रही हैं? इस कचहरी एपिसोड में हम खुलकर बात करेंगे गालियों के जहर पर, जो सिर्फ शब्द नहीं बल्कि औरतों की गरिमा पर हमला है