NASA Asteroid Missions: धरती की सतह से एस्टेरॉयड की टक्कर का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन यह टक्कर कितनी खतरनाक रही, इसका विश्लेषण NASA और ISRO ने किया है। एस्टेरॉयड की टक्कर से धरती पर कई बार बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है, जिसमें डायनासोर का विलुप्त होना भी शामिल है। जानिए कैसे यह टक्कर धरती के इतिहास को बदल देती है और कैसे NASA और ISRO जैसी संस्थाएं इन खतरों से निपटने के लिए शोध कर रही हैं