Asteroid YR4: धरती पर प्रलय की बातें तो न जाने कितनी बार हो चुकी हैं. कई धर्मों के मिथकों में तो अलग-अलग तरह से इस प्रलय का ज़िक्र किया गया है. प्रलय यानी वो दिन जब सब ख़त्म हो जाएगा. इसे लेकर न जाने कितने मिथक तैरती रहते हैं... लेकिन वैज्ञानिक भी मानते हैं कि ऐसा दिन कभी तो आएगा ही. कुछ रिसर्च कहती हैं कि पांच से छह अरब साल बाद ऐसा हो सकता है जब सूर्य का इंधन, उसकी हाइड्रोजन ख़त्म हो जाए और ख़त्म होने के क्रम में सूर्य धरती समेत कई ग्रहों को भी निगल जाए. लेकिन कुछ रिसर्च कहती हैं कि पर्यावरण में भारी बदलाव के कारण धरती पर जीवन उससे कहीं पहले ख़त्म हो सकता है. क़रीब एक अरब तीस करोड़ साल बाद. मगर उससे पहले धरती को न जाने कितनी बड़ी चुनौतियां झेलनी होंगी.