IAS Pooja Khedkar Case: गिरफ़्त में पूजा खेडकर की मां Manorama Khedkar, वकील ने दी ये सफाई

  • 10:02
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2024

 

IAS Pooja Khedkar Mother Arrested: विवादों में घिरी में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा (Manorama Khedkar) को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने पिस्तोल लेकर किसानों को धमकाया है. जिसका वीडियो भी बीते दिनों में वायरल हुआ था. पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास दूसरे किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की थी. किसानों ने विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों को धमकी भी दी. उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. लेकिन जब किसानों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शिकायत दर्ज की और अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई है.

संबंधित वीडियो