Lucknow News: लखनऊ में पकड़ा गया एक शातिर ठग जिसने खुद को IAS अफसर बताकर VIP लाइफ जी, 6 लग्ज़री गाड़ियों का काफिला, लाल-नीली बत्तियाँ, सरकारी पास और रुतबे का पूरा पैकेज। सौरभ त्रिपाठी नाम के इस युवक ने दो बार UPSC में फेल होने के बाद भी असली IAS जैसा भौकाल खड़ा किया — लेकिन अब उसका भंडाफोड़ हो गया है।