IAS Pooja Khedkar Case: पूजा खेडकर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, चलेगा मुकदमा | NDTV India

  • 4:21
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024

IAS Pooja Khedkar Case: प्रोबेशनरी IAS पूजा खेडकर पर UPSC की शिकायत पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एफ़आईआर दर्ज ली है. जालसाजी, फोर्जरी, डिसएबिलिटी और IT एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पूजा खेडकर पर फ़र्ज़ी पहचान के आधार पर PSC में सिलेक्ट होने का आरोप है. UPSC की जांच में पता लगा है कि पूजा खेडकर ने जालसाज़ी कर अपने दस्तावेज़ बदले और नियमों के मुताबिक तय attepmts से ज़्यादा बार परीक्षा दी. पूजा खेडकर ने अपना नाम, माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता भी बदला था. पूजा खेडकर भविष्य में होनी वाली परीक्षाओं में न बैठ सकें, इसे लेकर भी आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

संबंधित वीडियो