नेपाल में पिछले 72 घंटों में जेन-ज़ी विद्रोह ने तूफान मचा दिया। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन इतना उग्र हुआ कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और कई मंत्रियों को देश छोड़ना पड़ा। सुदन गुरुंग, बालेन शाह, रबी लमिछाने और सुशीला कार्की जैसे चेहरों ने युवाओं को एकजुट कर सरकार की नींव हिला दी। सेना अब हालात काबू करने में जुटी है, लेकिन यह आग बुझने का नाम नहीं ले रही। यह नया नेपाल है, जो भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ अपने भविष्य के लिए लड़ रहा है।