रेस्टोरेंट में GF संग पकड़ा गया पति, बीच सड़क पर चले लात-घूंसे

  • 2:06
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

 

गुस्साई पत्नी ने आव देखा न ताव, और प्रेमिका पर टूट पड़ी। बाल खींचे गए, थप्पड़ों की बरसात हुई, और सरेआम रिश्ते की इज्जत का फालूदा हो गया। इस बीच, बेचारे पतिदेव को समझ नहीं आया कि जाएं तो जाएं कहां! इस त्रिकोणीय मुकाबले में पति ने ही सबसे पहले मैदान छोड़ना बेहतर समझा और वो मौके से नौ दो ग्यारह हो लिए। लेकिन पत्नी और प्रेमिका के बीच की जंग जारी रही। रेस्टोरेंट के कर्मचारी बीच-बचाव करने आए, समझाया कि "मैडम, ये खाने की जगह है, लड़ने की नहीं।" पर जब भरोसा टूटता है, तो कोई दलील काम नहीं आती।

संबंधित वीडियो