उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेशनल हाईवे पर उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। त्योहार पर घर आए पति पर पत्नी को पहले से शक था। बीच सड़क पर तीनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लात, घूंसे और थप्पड़ों की बौछार हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद कानपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देखिए क्या है ये पूरा मामला और पुलिस का इस पर क्या कहना है।