क्योंकि दिवाली पर घर जाना है!

  • 5:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2018
दिवाली एक ऐसा दिन जब हर कोई अपने परिवार और चाहने वालों के साथ वक़्त बिताना चाहता है....लेकिन यही चाहत दिल्ली के काफ़ी लोगों को सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर कर रही है...दिवाली की पहले वाली यानी कल की रात स्टेशन तो सामान्य नज़र आए, लेकिन बस अड्डों पर भारी भीड़ दिखाई दी...आनंद विहार में टेंट लग गए तो सिक्यूरिटी के दो काउंटर भी बना दिए गए...भीड़ इतनी की आनंद विहार के पास पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया....बसों के अंदर तो क्या बसों की छतों पर लोग चढ़े नज़र आए....परिवहन विभाग की खटारा बस भी ठसाठस भरी नज़र आई...लेकिन परिवहन विभाग की बदइंतजामी का फ़ायदा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर उठाते नज़र आए...

संबंधित वीडियो