Waqf Law केे खिलाफ Murshidabad में कैसे भड़की हिंसा, एक अफवाह बनी उपद्रव की वजह | West Bengal

  • 3:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

West Bengal Waqf Protest: मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ कानून के विरोध में एक रैली का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग जुटे, इन सबकी मांग थी कि सरकार इस विवादित कानून का वापस ले..मगर देखते ही देखते ये विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, हिंसा भड़क उठी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी होने लगी, यहां तक कि पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया..हालात इतने बिगड़े कि काबू पाने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े..

संबंधित वीडियो