Bihar Election 2025: Mokama में Anant का गढ़ हिलेगा क्या? Surajbhan की पत्नी Veena ने दी सीधी चुनौती | Top News

  • 4:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) का सबसे दिलचस्प मुकाबला मोकामा (Mokama) की धरती पर होने जा रहा है। एक तरफ हैं जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh)तो दूसरी तरफ हैं आरजेडी (RJD) प्रत्याशी वीणा देवी (Veena Devi) — जो कभी अंडरवर्ल्ड डॉन और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) की पत्नी रही हैं। मोकामा का इतिहास हमेशा से दबंग राजनीति का रहा है। यहां बाहुबल, धनबल और प्रभावशाली घरानों की लड़ाई अब फिर से सियासी मैदान में उतर आई है। 1990 से लेकर अब तक इस सीट पर बाहुबल और जातीय समीकरण का बोलबाला रहा है। इस बार की जंग सिर्फ दो प्रत्याशियों की नहीं, बल्कि दो सियासी विरासतों की टक्कर है। 

संबंधित वीडियो