कोरोना वायरस का 60 साल से ज्यादा उम्र औऱ 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों वाले लोगों को टीकाकरण शुरू होगा. कोई भी COWIN.GOV.IN पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है. आरोग्य सेतु ऐप से भी लॉगइन कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन से आईडी समेत बुनियादी जानकारी मांगी जाएंगी. जबकि गंभीर बीमारियों वालों को मेडिकल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने को कहा जाएगा. लॉगइन के बाद आप अपनी सुविधानुसार टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. फिर आईडी दिखाकर सेंटर पर टीका ले सकते हैं. वैक्सीन की दूसरी डोज का बूस्टर डोज के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा. सीधे टीकाकऱण केंद्रों पर भी रजिस्ट्रेशन होगा.