NDTV Khabar

Delhi: होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज़ों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर, जानिए कैसे

 Share

कोरोना संक्रमित (Corona Patients) के चलते आप होम आइसोलेशन में हैं तो घर बैठे ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दिल्ली सरकार ने एक सिस्टम तैयार किया है. इसके लिए आपको Delhi.gov.in पर जाना होगा, जहां आपको ऑनलाइन बुकिंग फॉर रिफलिंग ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) का एक लिंक मिलेगा. यहां आपको फोटो, आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इलाके के जिलाधिकारी इस डिटेल के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ई-पास जारी करेंगे. इसके आधार पर मरीज के तीमारदार को पता चलेगा कि किस डिपो से किस डीलर पर किस वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. इस सिस्टम के तहत सभी ऑक्सीजन सप्लाई डीलरों को जोड़ा जा रहा है, लेकिन सवाल है कि क्या कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सिलेंडरों की पूर्ति हो पाएगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com