देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का अभियान तेज हो गया है, लेकिन कई लोगों को कोरोना के रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration) में दिक्कतें आ रही हैं. इन लोगों का कहना है कि वे वैक्सीनेशन को तो तैयार हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. इन बुजुर्गों को पंजीकरण का आसान तरीका आने की उम्मीद है. राजस्थान के अस्पतालों ने टीकाकरण केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दी है. इससे लोगों को टीकाकरण में सुविधा हो रही है. वैक्सीनेशन 1 मार्च से आम जनता के लिए शुरू हुआ है.