देश में कोरोना टेस्टिंग की लैब (COVID Testing Rules India) पर पड़ रहे भारी बोझ को कम करने के लिए सरकार ने कोविड टेस्टिंग के नए नियम तय किए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों से लैब पर टेस्टिंग का दबाव है, तमाम स्टॉफ भी संक्रमित हुए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने टेस्टिंग की नई गाइडलाइन तैयार की है. आईसीएमआर ने कहा है कि स्वस्थ व्यक्ति के एक से दूसरे राज्यों में जाने के लिए RT-PCR टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए. किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं किया जाना चाहिए. कोविड-19 (COVID-19) से उबर चुके व्यक्ति को डिस्चार्ज किए जाने के वक्त भी आरटीपीसीआर जरूरी नहीं है.