महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Virus Cases) के लगातार चार दिनों से 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मुंबई, पुणे, नागपुर औऱ अमरावती में भी मामलों मे तेज उछाल आया है. अमरावती में लॉकडाउन (Lockdown) 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पुणे में रात का कर्फ्यू 14 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. स्कूल-कॉलेज औऱ कोचिंग पर भी रोक बढ़ा दी गई है. पुणे (Pune Corona Cases) में रोज एक हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. 14 फरवरी से पहले महाराष्ट्र में कोरोना के रोजाना के मामले औसतन ढाई हजार थे, जो अब तीन गुना हो गए हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन की चेतावनी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही दे चुके हैं.