दिल्ली (Delhi) में एकबार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus Cases) संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 400 से ज़्यादा संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला बरकरार है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 419 नए मामले सामने आए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,43,289 हो गए हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं. मास्क को लेकर भी लोगों में कोई खास चिंता नहीं है.