मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने माना है कि दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 24 हजार केस आए हैं, जबकि एक दिन पहले 19,500 मरीज मिले थे. पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से ज्यादा हो गया है, स्थिति चिंताजनक और गंभीर है. अब दिल्ली की ऑक्सीजन की कमी होने लगी है, रेमेडेसिविर की कमी होने लगी है. इस पर हमने अधिकारियों के साथ बैठक की है. अस्पतालों में बेड होने के बावजूद मरीजों को लौटाने वालों पर कार्रवाई होगी. टेस्ट के नतीजे में देरी से देने वाली लैब पर भी कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं.