Corruption Case: खुला 'तहखाना'..मिला 'खजाना', डिप्टी रेंजर की काली कमाई का 'कुबेर' EXPOSED

  • 7:45
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Corruption Case: वैसे देश को मजबूर और परेशान तो करप्शन की दीमक ने भी कर रखा है। एक बार स्विस बैंक के एक डायरेक्टर ने कहा था कि भारतीय लोग गरीब हैं लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा है। ये थ्योरी ओडिशा से आई भ्रष्टाचार की तस्वीरों से क्लियर हो गई। ओडिशा में एक डिप्टी रेंजर के घर से जो मिला वो किसी खजाने से कम नहीं। ये सिर्फ भ्रष्टाचार का एक मामला नहीं बल्कि हमारे सिस्टम में जड़ तक फैले दीमक की कहानी है. डिप्टी रेंजर के घर से क्या मिला कचहरी में इसकी पेशी कराते हैं।