Congress OBC Politics: राजनीति में यू-टर्न नया नहीं है, लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी का OBC राजनीति पर बदला रुख सबसे बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है। राहुल गांधी आज सार्वजनिक मंच से मान रहे हैं कि कांग्रेस से जाति जनगणना न कराकर गलती हुई, लेकिन सवाल उठता है कि यह हृदय परिवर्तन है या चुनावी मजबूरी?