UP News: बारिश के मौसम में एक से बढ़कर एक परेशानी। अब बुलंदशहर का हाल देख लीजिए, घर के अंदर अजगर पहुंच गया। जरा से सांप को देखकर लोग डर जाते हैं। और बुलंदशहर के उसे घर के लोगों का सामना भारी भरकम अजगर से हुआ था।