Udaipur Files को मिली Supreme Court से रिलीज की इजाजत, क्या बोले फिल्म निर्माता और निर्देशक ?

  • 17:53
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Supreme Court On Udaipur Files: सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज़ सुनने का फ़ैसला सुनाया जिसके बाद निर्माताओं ने फ़िल्म को 8 और अगस्त को रिलीज़ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है, कमेटी द्वारा बताए गए बदलाव ही रहे हैं । उधर दूसरी तरफ़ विरोधाकरता दोबारा से फ़िल्म को रोकने के लिए हाई कोर्ट का रुख़ कर चुके हैं और इस पूरे विवाद पर फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक ने एनडीटीवी से बातचीत की।