Rahul Gandhi Vs Election Commission: SIR... दर्द है या दवा? वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर देश की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्ष इसे 'चुनाव चोरी' का नया हथियार बता रहा है, तो वहीं चुनाव आयोग इसे वोटर लिस्ट को साफ-सुथरा बनाने की एक पारदर्शी प्रक्रिया कह रहा है। इस घमासान के बीच चुनाव आयोग ने बिहार में SIR के पहले चरण के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक 65.2 लाख वोटरों को लिस्ट से हटाया गया है। इनमें 22 लाख मृत, 35 लाख राज्य से बाहर जा चुके और 7 लाख डुप्लीकेट वोटर शामिल हैं। आखिर इन आंकड़ों की सच्चाई क्या है? क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोप सही हैं या चुनाव आयोग के दावे?