PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है। 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने अब 4078 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है, जबकि इंदिरा गांधी का लगातार कार्यकाल 4077 दिनों का था।