राज्यसभा में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 खत्म करने के ऐलान के साथ ही राज्य को दो हिस्सों में बांटने के लिए बिल पेश किया. बिल पर राज्यसभा की मुहर लग गई है. अब इसे मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इन्हीं सब के बीच राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि धारा 370 कश्मीर के विकास में रोड़ा बनी हुई थी, इसे हटाना ज़रूरी हो गया था. तो ख़बरों की ख़बर में हम पूछ रहे हैं इससे जुड़े तीन सवाल। 1. धारा 370 ख़त्म..जानेंगे क्या हैं इस आदेश के सही मायने? 2. घाटी के दो प्रमुख नेता उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती गिरफ़्तार, नेताओं पर शिकंजा कसा लेकिन क़ानून व्यवस्था को काबू करने के लिए कब तक रहेगी जम्मू-कश्मीर में फ़ोर्स? 3. और क्या आम कश्मीरी की ज़िंदगी इससे बेहतर होगी या बदतर?