Success Story Of Jay Chaudhry On NDTV NRI Latest Episode: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक लड़का जिसके गांव में बिजली तक नहीं थी, वो आज अमेरिका का सबसे अमीर प्रवासी है? ये प्रेरणादायक कहानी है हिमाचल प्रदेश के जय चौधरी (Jay Chaudhry) की, जिन्होंने दीये की रोशनी में पढ़ाई की और आज 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.