Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है. इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस दौरान विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क इस हमले की चपेट में आया है. बता दें कि कश्मीर के लोगों के साथ-साथ देशभर के नागरिकों के दिल में इस हमले के बाद से आक्रोश और सभी इस हमले से बेहद सहमें हुए हैं.